Friday, September 8, 2023

घायल भुनेश्वर बेदिया को RIMS Hospital Ranchi पहुंचाया।

06.09.2023 दिन बुधवार की रात को हुण्डरू फांल निवासी भुनेश्वर बेदिया बाईक से बुटगोड़ा गाव के समीप दुर्घटना हो गई। वह खभावन से घर आ रहा था।
बाईक क्षतिग्रस्त हो गयी और भुनेश्वर बेदिया लहुलुहान हालत गंभीर व घायल हो गया।

 q
इसे हुण्डरू गाव के मोहित बेदिया और अजय बेदिया ने
रोड किनारे घायल पाया।
फिर इसकी सुचना  मुझे मिला ।
फिर मैं गाड़ी लेकर घटना स्थल पहुंचा और उसे लेकर RIMS Hospital Ranchi पहुंचा।


Tuesday, September 5, 2023

बंगाल के पर्यटक को गुम हुआ बैग ढुंढ कर किया वापस।

बंगाल से आये पर्यटक अमलना साधुखान का बैग हुण्डरू फांल,झरने के पास गुम हो गया था।
अमलना साधुखान ने खुद ही एक बार जाकर ढुंढा भी था परन्तु बैग नहीं मिला था।
वह बहुत हैरान परेशान था।
फिर इसकी सुचना मुझे मिली।
मैं पर्यटक से मिला।
लह बहुत परेशान दिख रहा था।उन्होने बताया कि उसका बैग झरने के पास गुम गया है। उसको रात को ट्रेन से कोलकाता जाना है। उसका टिकट बैग में ही है। बेग में क्रेडिट कार्ड, एटीएम ,मेडिसिन,पान कार्ड ,वोटर आईडी, जैसे दस्तावेज भी बैग में ही है। उसमें करीब 2000 रूपया पैसा भी है।
आंटो वाला भी रात हो जाने पर,देर होने पर  उसे डाट रहा था।
परन्तु मैंने उसे अंधेरे में ही एक टोर्च लेकर उसे साथ लेकर झरने के पास गया और जगह को scan किया परन्तु scan करने से बैग नहीं मिला। फिर बारिकी से
बैग ढुंढना शुरू किया तो बैग पत्थरों से दुर की नज़रों से छिपा मिला।
बैग मिलने से पर्यटक मुझसे लिपट गया और अपनी परेशानी , तकलीफ़ को बताते हुए सामान्य करना शुरू किया। बार बार आभार व्यक्त करता रहा।
अपने परिवार और रिस्तेदारो को फोन कर इसकी जानकारी देने लगा।
मुझे कुछ पैसे देना चाहा परन्तु मैंने मनाज्ञकर दिया।