24.08.2023
हुण्डरू जलप्रपात पर्यटन सुरक्षा समिति
(व्हाट्सएप ग्रुप)
जन जागरूकता अभियान
....................................
सूचित किया जाता है कि दिनांक 26.08.2023 दिन ... शनिवार.. को सुबह 9:00 बजे ग्राम हुण्डरू के मंडा घर के प्रांगण में एक आवश्यक बैठक रखी
ख है ।
और यह हुण्डरू ग्राम प्रधान के अनुसार ग्राम सभा की बैठक होगी।
इस बैठक में गांव के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा और समाधान करने के लिए महत्वपूर्ण विषयों दिक्कतों को रजिस्टर में लिखा जाएगा। फिर एक-एक विषयों पर दिक्कतों को समाधान हेतु कार्य किया जाएगा।
ग्राम सभा में बैठक अनिवार्य है इसमें सभी लोगों को समस्याओं को लिखा जाएगा।
जैसे -
# हुण्डरू फांल का ग्राम सभा से संचालन ।
# भविष्य में पर्यटन कर्मी का नियुक्ति ग्राम सभा से।
# हुण्डरू फांल में shopping kiosk की आवंटन पर चर्चा करना।
# वन अधिकार कानुन की जागरूकता।
# पेशा कानुन की जागरूकता।
# ग्राम सभा के अनुमति के बिना चल रहे कंपनी को ग्रामसभा के अधीन लाने पर जागरूकता |
# सरकार की योजनाओं पर चर्चा।
गांव के सभी ग्रामीण एवं युवाओं की उपस्थिति अनिवार्य है
क्योंकि बाद में कोई भी परेशानी को इधर - उधर एक दुसरे को बोलने से कोई फायदा नहीं होगा।
इसी तरह से रोज दिन परेशानियों को एक - दुसरे को बताते बताते पीढ़ी बीत जायेगा। फिर अगुवाई करने वाला कोई नहीं होगा। फिर कहिएगा l
अगुवाई करने वाला अपने गांव का नहीं है बल्कि बाहरी है और गांव के लोगों के अधिकार का हनन हो रहा है।
अतः ग्रामीण एवं युवाओं से आग्रह किया जाता है कि आप सभी का बैठक में उपस्थित अनिवार्य है और उपस्थित होने की कष्ट करेंगे।
युवा समाज सेवी एवं वन
रक्षा समिति , हुण्डरू ( उपाध्यक्ष)
सोनु बेदिया
No comments:
Post a Comment