Sunday, April 14, 2024

रियल शक्तिमान ने सडक दुर्घटना होने से बाप - बेटे को बचाया।

रियल शक्तिमान ने सडक दुर्घटना होने से बाप - बेटे को बचाया।

दिनांक 05-04-2024 को डोल मेला टाटीसिलवे के दिन गोंदलीपोखर - टाटिसिलवे रोड पर भारत गेस स्टोर के करीब आमने-सामने एक मोटरसाइकिल पर बाप - बेटा बीच सड़क पर गिर गया ।
मैंने तुरंत देखा तो और सड़क पर चल रही वाहनों से अपनी बाईक रोककर  सुरक्षा देते हुए उन्हे और उनकी मोटरसाइकिल को रोड के किनारे किया। 
वह व्यक्ति बहुत ज्यादा शराब पी रखा था और जबरदस्ती मोटरसाइकिल चलाने की कोशिश कर रहा था। उनका छोटा सा बेटा भी रो  रहा था।
ऐसे में रोड पर कोई भी वाहन के चपेट में आ सकते थे।
इन्हें आशाराम महली  हेसल नवाटोली जाना था।
मोटरसाइकिल सं - Jh01 T4668 है।
फिर मैंने रोककर रखा और उन्हें घर तक पहुंचाने के लिए जानकारी जुटाना शुरू किया।
मैंने अनगड़ा थाना को भी फोन किया
उन्होने PCR से बात कराया तो उन्होंने मुझे उन्हें अकेले न छोड़ने और उपाय करने को कहा ।
PCR  पुलिस ने बताया कि ओ पहले भी  2 बार रोड पर गिर चुके थे।

उन्हें उनके मेहमान को बुलवाकर  घर तक जाने का उपाय करते हुए  फिर मैं घर आ गया।

No comments:

Post a Comment