चारों दिशाओं धरती आकाश और अंतरिक्ष को साक्षी मानकर जगत के सभी सजीव और निर्जीव जीव जंतुओं और वनस्पति को साक्षी मानकर भूत भविष्य और वर्तमान को साक्षी मानकर अंधकार से लड़ने वाले प्रकाश के प्रत्येक किरण को साक्षी मानकर, ब्रह्मांड की पंच तत्व-अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी और आकाश को साक्षी मानकर मैं, प्रण लेता हूं। realshaktimaanofficial.blogspot.com is ranked #1 in the Arts and Entertainment/TV Movies,Computers Electronics Technology/Social Networks and Online Communities and #1 #2 #3 #4 Globally.
Saturday, April 20, 2024
पर्यटन विभाग झारखण्ड सरकार का मुझ पर गलत आरोप
पर्यटन विभाग झारखण्ड सरकार का मुझ पर गलत आरोप ।। कि मैं असमाजिक तत्व दोस्तों के साथ हुण्डरू फांल में गाली गलोज और हंगामा करता हुं....
Sunday, April 14, 2024
रियल शक्तिमान ने सडक दुर्घटना होने से बाप - बेटे को बचाया।
रियल शक्तिमान ने सडक दुर्घटना होने से बाप - बेटे को बचाया।
दिनांक 05-04-2024 को डोल मेला टाटीसिलवे के दिन गोंदलीपोखर - टाटिसिलवे रोड पर भारत गेस स्टोर के करीब आमने-सामने एक मोटरसाइकिल पर बाप - बेटा बीच सड़क पर गिर गया ।
मैंने तुरंत देखा तो और सड़क पर चल रही वाहनों से अपनी बाईक रोककर सुरक्षा देते हुए उन्हे और उनकी मोटरसाइकिल को रोड के किनारे किया।
वह व्यक्ति बहुत ज्यादा शराब पी रखा था और जबरदस्ती मोटरसाइकिल चलाने की कोशिश कर रहा था। उनका छोटा सा बेटा भी रो रहा था।
ऐसे में रोड पर कोई भी वाहन के चपेट में आ सकते थे।
इन्हें आशाराम महली हेसल नवाटोली जाना था।
मोटरसाइकिल सं - Jh01 T4668 है।
फिर मैंने रोककर रखा और उन्हें घर तक पहुंचाने के लिए जानकारी जुटाना शुरू किया।
मैंने अनगड़ा थाना को भी फोन किया
उन्होने PCR से बात कराया तो उन्होंने मुझे उन्हें अकेले न छोड़ने और उपाय करने को कहा ।
PCR पुलिस ने बताया कि ओ पहले भी 2 बार रोड पर गिर चुके थे।
उन्हें उनके मेहमान को बुलवाकर घर तक जाने का उपाय करते हुए फिर मैं घर आ गया।
Saturday, April 6, 2024
शक्तिमान ने घायल व्यक्ति को भरोसा में लाकर सुरक्षित उनके घर में दाखिल कराया।
दिनांक 03-04-2024 दिन बुधवार -----
शक्तिमान ने घायल व्यक्ति को भरोसा में लाकर सुरक्षित उनके घर में दाखिल कराया।
रात को करीब 9-10 बजे नवागढ़ जंगल में बुटगोड़ा रामाधर के घर आ रहे एक व्यक्ति ने स्कुटी से दुर्घटना हो गया।
स्कुटी रोड किनारे फोरेस्ट विभाग द्वारा किया हुआ गड्डा में गिर गया।
बदरी निवासी जयपाल...और खक्सीटोरा निवासी ऋवण बेदिया का भाई , दोनों ने स्कुटी बाहर निकाला।
तीन व्यक्ति रोड पर खड़े होकर बात कर रहे थे।
घायल व्यक्ति शराब पिया हुआ था।
स्कुटी भी डेमेज हो गया था।
किक स्टार्स लोक हो गया था और सेल्फ स्टार्ट भी नहीं हो रहा था।
घायल व्यक्ति किसी का बात नहीं मान रहा था और कुछ बहस भी हो रहा था।
घायल व्यक्ति ज़िद करके स्कुटी से ही बुटगोड़ा निवासी रामाधर भोगता के घर जाना चाह रहा था।
घायल व्यक्ति को बुटगोड़ा पहुंचा रखने की बात को भी नहीं मान रहा था।
इसी दौरान गोंदलीपोखर से अपने घर आने के क्रम में मैं नवागढ़ जंगल पहुंचा ।
मैंने उन्हें रोड पर खड़ा देखा तो मैं रूक गया ।
फिर उनसे बातों को समझा और घायल व्यक्ति को भरोसा दिलाया।
उसका स्कुटी को श्रवण बेदिया के फारम में रखवाया और उस घायल व्यक्ति को अपने बाईक में बैठाकर बुटगोड़ा पहुंचाया । रामाधर भोगता के घरवालो को उठाया और उसे दाखिल कराया।
Subscribe to:
Posts (Atom)
मोक्ष वेद
1. शुद्र शक्तिमान के साथ आदर्शो के विपरीत होना। 1. झूठ नहीं बोलना। 2. चोरी नहीं करना। 3. हिंसा नहीं करना। 4. अपने से बड़े और ब...

-
बंगाल से लगभग 65 छात्र बस से Jharkhand घूमने आए छात्र पर्यटक hundru fall में फाल का लुफ्त उठाने के बाद वापस वापस पार्किंग में...
-
बाईक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को जल्दी और शुलभ उनके घर पहंचाने में किया मदद । रात को करीब 07 बजे किसान मेला गेतलसूद से अपने घर...