चारों दिशाओं धरती आकाश और अंतरिक्ष को साक्षी मानकर जगत के सभी सजीव और निर्जीव जीव जंतुओं और वनस्पति को साक्षी मानकर भूत भविष्य और वर्तमान को साक्षी मानकर अंधकार से लड़ने वाले प्रकाश के प्रत्येक किरण को साक्षी मानकर, ब्रह्मांड की पंच तत्व-अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी और आकाश को साक्षी मानकर मैं, प्रण लेता हूं। realshaktimaanofficial.blogspot.com is ranked #1 in the Arts and Entertainment/TV Movies,Computers Electronics Technology/Social Networks and Online Communities and #1 #2 #3 #4 Globally.
Thursday, July 13, 2023
Wednesday, May 31, 2023
रियल शक्तिमान ने जरूरत के समय किया आवश्यक मदद ।
नमस्कार दोस्तों...
हुण्डरू फांल स्थित सारू बेड़ा में शिव मंडा पुजा ,छौ नृत्य देख सुबह अपने घर वापस आ रहे बुटगोड़ा निवासी राजू भोगता
अपने नुना गाड़ी से परिवार सहित रोड पर दुर्घटना हो गई।
जिससे चालक को चेहरे पर चोटें आई और काफी खून निकला था। उसकी पत्नी और बच्चे को भी हाथ और घुटने में चोटें आईं।
इसी बीच बुटगोड़ा निवासी राजेंद्र बेदिया पानी का बोतल पहुंचाया था और घर पहुंचाने के लिए ओटो की तलास में था।
मैं और हमारे साथी मेला देख अपने घर ही लौट रहे थे।
तभी महेश्वर बेदिया ने फोन कर जान//00,0,000000,0
Thursday, May 25, 2023
रियल शक्तिमान ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया
नमस्कार दोस्तों...
लगभग 12 बजे गेतलसूद जाने के दौरान बुटगोड़ा - खभावन पतरा में जंगल में रोड पर बाईक दुर्घटना हुई थी । 5 मिनट पहले दुर्घटना हुई थी जिससे चेहरे और हाथ में चोटज्ञलगा और घायल हो गया था।
फिर मैं वहां पहुंच गया ।
108 पर फोन किया तो एंबुलेंस आने में ज्यादा देर होती इसलिए अपने गाड़ी से ही गोंदलीपोखर सरकारी अस्पताल ले आया ।
घायल व्यक्ति खभावन मेहमान घर आया हुआ था।
हुण्डरू गांव रिस्तेदारो से मिलने गया था।
वापस आने के दौरान बुटगोड़ा - खभावन जंगल में बाईक सै ही दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी।
इनका घर कुतुरलोवा है।
पंचायत -सुरसु है।
Saturday, April 15, 2023
पटना के कोचिंग सेंटर के छात्र को हुण्डरू फांल में डुबने से रियल शक्तिमान ने बचाया ।
पटना के कोचिंग सेंटर के छात्र को हुण्डरू फांल में डुबने से रियल शक्तिमान( सोनु कुमार) ने बचाया ।
पटना के कोचिंग सेंटर के छात्र हुण्डरू जलप्रपात के प्राकृतिक सौन्दर्य की लुप्त उठाने हुण्डरू जलप्रपात पहुंचे।
दिनांक 10.04.2023
पटना के कोचिंग सेंटर के छात्र हुण्डरू जलप्रपात के प्राकृतिक सौन्दर्य की लुप्त उठाने हुण्डरू जलप्रपात पहुंचे।
हुण्डरू जलप्रपात में सभी छात्र मस्ती कर रहे थे। कोई पानी में घुटनों तक पानी में जाकर झरने का आनन्द ले रहे थे। और अपनी तस्वीरे खिंचा रहे थे।
इस दौरान दो छात्र पानी में झरने की ओर आगे जा रहे थे।
इस बात से अनजान थे कि आगे अचानक गढ्ढा है।
इसलिए दोनों छात्र इसी दौरान पानी में ढुबने लगे।
इस दौरान एक छात्र को उनके ही चार- पांच दोस्तों ने एक दुसरे का हाथ पकड़कर बचा लिया और दुसरे छात्र को पानी में डुबता देख अविलंब हमने तेजी से दौड़कर लगभग पन्द्रह फीट ऊंची चट्टान को छलांग लगाकर पानी के नजदीक पहुंचा औ फिर पानी में छलांग लगाकर पानी में ढुब रहे छात्र को ढुबने से बचाया । फिर उसे पानी के किनारे दुकानदार जितु बेदिया को पकड़ा दिया । फिर उन्होने और पर्यटन मित्रों ने पकड़कर चट्टान में लेटाया।
जिससे वो छात्र सुरक्षित बच सका।
Wednesday, April 12, 2023
मेरे गांव के हुण्डरू जारा निवासी बसंत बेदिया जंगल में हाथी देखने के लिए पेड़ पर चढ़ा युवक पेड़ से गिरने से मौत हो गई। हमने उसे गोंदलीपोखर (सी एच सी) भी ले गया था । कोई डांकटर मौजूद नहीं था फिर एसे स्वर्णरेखा अस्पताल टाटीसिलवे ले गया। परन्तु डांक्टर ने मृत घोषित कर दिया। फिर हमने उसे वहां से उनके घर पहुंचाया।
Subscribe to:
Posts (Atom)
मोक्ष वेद
1. शुद्र शक्तिमान के साथ आदर्शो के विपरीत होना। 1. झूठ नहीं बोलना। 2. चोरी नहीं करना। 3. हिंसा नहीं करना। 4. अपने से बड़े और ब...

-
बंगाल से लगभग 65 छात्र बस से Jharkhand घूमने आए छात्र पर्यटक hundru fall में फाल का लुफ्त उठाने के बाद वापस वापस पार्किंग में...
-
बाईक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को जल्दी और शुलभ उनके घर पहंचाने में किया मदद । रात को करीब 07 बजे किसान मेला गेतलसूद से अपने घर...