दिन रविवार शाम को एक लड़के के साथ गोला market गये।
ठंडा का मौसम भी है।
उबड़- खाबड़, घुमावदार और रास्ता सुनसान, डरावना भुत - पीचास ,लुट चोरी ,कांड वाला रास्ता जिससे रात को गुजरने का कोई शायद ही चलने और गुजरने का हिम्मत करता है। इसी जगह पर बिजली उत्पादन का बांध भी है।
यहां हाथी का भी प्रकोप रहता है।
इसलिए रात को यहां से गुजरने का साहस शायद ही कोई करता है।
हमें गोला मार्केट से कुछ जरूरी सामान लेकर जल्दी वापस आना था।
लेकिन उस लड़के ने अपना बाल कटवाने चला गया ।
फोन करने पर भी नही उठा रहा था ।
इसमें १- २ घंटा लगा दिया ।
इतना देर मैं इंतजार करता रहा।
फिर वह आ गया और हम घर के लिए निकले।
फिर उसी सुनसान रास्ते से होकर घर पहुंचे।
हुण्डरू फांल पहुंचे।
बिना वजह टाईम बर्बाद करा दिया।
फिर उस लड़के को पता चला कि उसका मोबाइल रास्ते में कहीं गिर गया है।
मैने उस नम्बर पर कोल किया तो मोबाइल बार बार रिंग हो रहा था।
इसलिए पता चला कि मोबाइल कहीं सुनसान रास्ता में ही गिर गया है।
फिर मैने उनसे मोबाइल को track करने के लिए email id और password पुछा तो उसको यह भी पता नहीं था।
ठंडा और उस पर गुस्सा भी रहा था।
फिर तुम मोबाईल ढुंढने चाहते हो तो जाव।
मोबाइल से रिंग करते रहना । मोबाइल रास्ता के बाहर भी गिरा होगा तो मिल जाएगा।
उसके पास और तो मोबाइल था नही जिससे रिंग करता ।
इसलिए मैंने उसके बड़ा भाई को कांल किया इस बारे में बताया।
फिर उनसे आप दोनों भाई मोबाइल ढुंढना चाहते हो तो मेरा बाईक लेके जाओ।
लेकिन वह अपने पिताजी से पुछकर बताया कि मोबाइल नहीं ढुंढेंगे । उसके भाई को घर तक छोड़ने को कहा।
किसी का मोबाइल खो जाने से कैसा लगता है हर कोई जानता है।
फिर उसका भाई। बार बार फोन ढुंढने के लिए रिक्वेस्ट करने लगा।
मैने उनसे कहा तुम बाईक चलाओ मैं मोबाइल को बार बार रिंग करूंगा और रास्ते में देखते हुए जाएंगे तो फोन मिल जाएगा।
लेकिन कुछ दुर जाकर मेरा मोबाइल बंद हो गया।
फिर मैंने उनकै कहा अब बाईक रोको मैं चलाऊंगा।
तुम फोन को नहीं खोज पाओगे।
क्योंकि वह रास्ते पर रास्ते को स्कैन नहीं कर पाता।
और मोबाइल को नहीं ढुंढ पाता ।
लेकिन वह बाईक चलाता रहा और पुरा रास्ता ही खतम हो गया।
लेकिन फोन नहीं मिला।
फिर मैंने उनसे उनके कोई मेहमान घर से मोबाइल मंगवाया और बार बार कोल करते रहने के लिए कहा और बाईक मैंने चलाने लगा ।
फिर उनसे कहा तुम बार बार मोबाइल को रिंग करते रहो।
लेकिन बार बार कोल कर रहा था लेकिन जल्दी जल्दी कांल नही कर रहा था।
जिससे फोन का मिलने की संभावना कम हो जाती थी।
लेकिन मैंने रास्ते को डिप स्कैनिंग करते हुए बाइक चला रहा था।
जिससे मोबाइल मिल गया।