Saturday, April 15, 2023

पटना के कोचिंग सेंटर के छात्र को हुण्डरू फांल में डुबने से रियल शक्तिमान ने बचाया ।

पटना के कोचिंग सेंटर के छात्र को हुण्डरू फांल में डुबने से रियल शक्तिमान( सोनु कुमार) ने बचाया ।

दिनांक 10.04.2023 

पटना के कोचिंग सेंटर के छात्र हुण्डरू जलप्रपात के प्राकृतिक सौन्दर्य की लुप्त उठाने हुण्डरू जलप्रपात पहुंचे।
हुण्डरू जलप्रपात में सभी छात्र मस्ती कर रहे थे। कोई पानी में घुटनों तक पानी में जाकर झरने का आनन्द ले रहे थे। और अपनी तस्वीरे खिंचा रहे थे।
इस दौरान दो छात्र पानी में झरने की ओर आगे जा रहे थे।
इस बात से अनजान थे कि आगे अचानक गढ्ढा है।
इसलिए दोनों छात्र इसी दौरान पानी में ढुबने लगे।
इस दौरान एक छात्र को उनके ही चार- पांच दोस्तों ने एक दुसरे का हाथ पकड़कर बचा लिया और दुसरे छात्र को पानी में डुबता देख अविलंब हमने तेजी से दौड़कर लगभग पन्द्रह फीट ऊंची चट्टान को छलांग लगाकर पानी के नजदीक पहुंचा औ फिर पानी में छलांग लगाकर पानी में ढुब रहे छात्र को ढुबने से बचाया । फिर उसे पानी के किनारे दुकानदार जितु बेदिया को पकड़ा दिया । फिर उन्होने और पर्यटन मित्रों ने पकड़कर चट्टान में लेटाया।
जिससे वो छात्र सुरक्षित बच सका।

।।धन्यवाद दोस्तों।।

मोक्ष वेद

1. शुद्र   शक्तिमान के साथ आदर्शो के विपरीत होना। 1. झूठ नहीं बोलना। 2. चोरी नहीं करना। 3. हिंसा नहीं करना। 4. अपने से बड़े और ब...