Saturday, April 6, 2024

शक्तिमान ने घायल व्यक्ति को भरोसा में लाकर सुरक्षित उनके घर में दाखिल कराया।

दिनांक 03-04-2024 दिन बुधवार -----
शक्तिमान ने घायल व्यक्ति को भरोसा में लाकर सुरक्षित उनके घर में दाखिल कराया।



रात को करीब 9-10 बजे नवागढ़ जंगल में बुटगोड़ा रामाधर के घर आ रहे एक व्यक्ति ने स्कुटी से दुर्घटना हो गया।
स्कुटी रोड किनारे फोरेस्ट विभाग द्वारा किया हुआ गड्डा में गिर गया।
बदरी निवासी जयपाल...और खक्सीटोरा निवासी ऋवण बेदिया का भाई  , दोनों ने स्कुटी बाहर निकाला।


तीन व्यक्ति रोड पर खड़े होकर बात कर रहे थे।
घायल व्यक्ति शराब पिया हुआ था।
स्कुटी भी डेमेज हो गया था।
 किक स्टार्स लोक हो गया था और सेल्फ स्टार्ट भी नहीं हो रहा था।
घायल व्यक्ति किसी का बात नहीं मान रहा था और कुछ बहस भी हो रहा था।
घायल व्यक्ति ज़िद करके स्कुटी से ही बुटगोड़ा निवासी रामाधर भोगता के घर जाना चाह रहा था।

घायल व्यक्ति को बुटगोड़ा पहुंचा रखने की बात को भी नहीं मान रहा था।

इसी दौरान गोंदलीपोखर से अपने घर आने के क्रम में मैं नवागढ़ जंगल पहुंचा ।
मैंने उन्हें रोड पर खड़ा देखा तो मैं रूक गया ।
फिर उनसे बातों को समझा और घायल व्यक्ति को भरोसा दिलाया।
 उसका स्कुटी को श्रवण बेदिया के फारम में रखवाया और उस घायल व्यक्ति को अपने बाईक में बैठाकर बुटगोड़ा पहुंचाया । रामाधर भोगता के घरवालो को उठाया और उसे दाखिल कराया।

No comments:

Post a Comment

मोक्ष वेद

1. शुद्र   शक्तिमान के साथ आदर्शो के विपरीत होना। 1. झूठ नहीं बोलना। 2. चोरी नहीं करना। 3. हिंसा नहीं करना। 4. अपने से बड़े और ब...