दिनांक - 30/06/2022
घाटो निवासी - पता- Niraj Kumar
12 No. Chowk
Ghato Tand
PO: Ghato Tand
West Bokaro Division
Ramgarh
PIN 825314
नीरज कुमार का मोबाइल 27 जून को झरने के नजदीक नहाते हुए तस्वीर खिंचने के दौरान मोबाइल पानी में गिर गया और पत्थर के बील में समा गया ।
ढुंढने की काफी कोशिश करने के बाद मोबाइल नहीं मिलने पर वे घर जाने लगे।
घर लौटने के दौरान आपस में बातचीत के दौरान मुझे पता चला।
फिर मैंने उन्हें विश्वास दिलाया कि अपना मोबाइल नंबर मुझे दे दिजिए और आप घर लौट जाइए।
मैं आपका मोबाइल निकालकर आपको फोन करूंगा।
फिर आप मोबाइल लेने यहां आ जाइएगा।
घना से घंटों पत्थर तोड़कर मोबाइल को निकाला और आज उन्हें वापस लौटा दिया।
No comments:
Post a Comment